कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाएं अफवाहे नहीं    

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने आग्रह किया है कि कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाए अफवाह नही। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी एक संक्रामक बीमारी है। जो संक्रमित व्यक्ति से एवं उसके उपयोग की गई वस्तु से स्वस्थ्य व्यक्ति में सम्पर्क के कारण फैलती है। हम सबको मिलकर एक जुटता एवं समझदारीपूर्वक बीमारी से लड़ना है बीमार व्यक्तियों एवं बीमार व्यक्तियों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य अमले एवं उनके स्टाफ से पूरी सहानुभूति रखते हुए, उसकी मदद कर यथा संभव उसका मनोबल बढाना एवं उनको स्वास्थ्य के प्रति शिक्षा देना है।आपके ग्राम /वार्ड में तथा आस-पास पडोस में अगर कोई भी व्यक्ति दूसरे जिलो एव प्रदेशो से आए है, तो हम सबका कर्तव्य बनता है कि सहानुभूति रखते हुए अगर वह होम क्यूरेन्टाइन में है और वह बाहर घूम रहे है तो होम क्यूरेन्टाइन एवं सोशल डिस्टेन्सिग के पालन हेतु सौहाद्रपूर्ण शैली में समझाएं एवं पालन न करने पर बीमारी फैलने के खतरो से अवगत कराए एवं इस बावत समझाईश दी जाए कि होम क्यूरेन्टाइन व्यक्ति के घर के बाहर निकलने की शिकायत प्राप्त होने पर मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 माहमारी रोग अधिनियम 1997 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा - 51 के तहत जारी पर कार्यवाही की जाएगी।


                हम सबको बीमारी फैलने के कारक, लक्षण एवं बीमारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा को समझना व समझाना एवं हम सबको पालन करना होगा। तभी हम कोरोना बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकते है। हम सबने मिलकर पूर्व में भी कई खतरनाक एवं जानलेवा बीमारियों से लड़कर उन पर विजय प्राप्त की है उसी तरह हम सबको मिलकर कोविड-19 से लड़कर एवं बीमार व्यक्ति से प्रति सहानुभूति रखते हुए उसकी मदद कर कोविड-19 पर विजय प्राप्त करना है।


संपादक: आदर्श तिवारी