मुख्यमंत्री जी ने घर वालो से मिलने की प्रबल इच्छा पूरी कराई

श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे श्री सुरेन्द्र सिंह राजपूत का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घर वालो से मिलने की प्रबल इच्छा पूरी कराई है। दो साल की बच्ची को लेकर ट्रेन से उतरे श्री सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि केरल के कोझीकोड की मार्बल कंपनी में दो माह से काम रहे थे।  लॉक डाउन के कारण कंपनी बंद हो गई वही कोरोना बीमारी का भय सता रहा था।



मन में अपने घरवालो से मिलने की प्रबल इच्छा थी। कई बार फोन पर चर्चा होने से इच्छा और बढ़ती जा रही थी ऐसे समय मुख्यमंत्री जी ने हम मजदूरो के लिए जो सहारा अपने घर तक आने का दिया है। जिससे मेरे परिवार की प्रबल इच्छा पूरी हुई है मै पत्नि सहित अपने गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री जी का पत्र के माध्यम से धन्यवाद प्रेषित करूंगा।


संपादक: आदर्श तिवारी