मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने व्हीसी के माध्यम से संबल योजना लाभांवित हितग्राही से चर्चा की

 


 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना से लाभांवित हुए हितग्राहियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया।


 मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के पात्रताधारी सिरोंज नगरपालिका के वार्ड नम्बर चार में निवासरत पप्पू कुशवाह की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नि श्रीमती मीना बाई कुशवाह भी मुख्यमंत्री से चर्चा करने वालो में शामिल है।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रीमती मीना बाई कुशवाह से चर्चा कर बताया कि दो लाख रूपए की राशि जमा कराई गई है। संकट की इस घडी में राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी।


 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले अपने शुरूआती उद्बोधन में संबल योजना पुनः शुरू की गई है उन्होंने कहा कि संबल योजना गरीबो का सहारा है, बच्चों का भविष्य, बुजुर्गो का विश्वास और मां, बहन, बेटियों का  सशक्तिकरण है संबल। संबल का मुख्य उद्वेश्य गरीबो, निर्धन असहाय को संबलता का सहारा मिले। 


संपादक:आदर्श तिवारी