नगदी फसलों से हर रोज आमदनी

परम्परागत कृषि की जगह उद्यानिकी फसलों की शुरूआत करने से कृषक मिथुन
कुशवाह को अब हर रोज पैसो की आवक हो रही है जहां पहले साल में एक बार फसल
बेचने पर राशि मिलती थी अब हर रोज उद्यानिकी फसलों से राशि मिल रही है।
कृषक मिथुन कुशवाह ने उद्यानिकी विभाग की ड्रिप मल्चिग सब्जी विस्तार
योजना के तहत उन्नत हाइब्रिड के टमाटर बैंगन के पौधे तथा खरबूजे के बीज
प्राप्त किए। उच्च तकनीकी संरक्षित खेती के अंतर्गत ड्रिप एवं मल्टी
द्वारा टमाटर और बैंगन की खेती 0.400 हेक्टेयर में पौधरोपण फरवरी माह में
कराया गया था जो अब फसल दे रहे है कृषक के द्वार वर्तमान में हर रोज साढे
तीन कि्ंवटल टमाटर व डेढ़ कि्ंवटल बैंगन की ब्रिकी मंडी में की जा रही है
अब तक टमाटर से पचास हजार रूपए तथा बैगन से 25 हजार रूपए की आय प्राप्त
कर चुके है।



        उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास के द्वारा उद्यानिकी
फसलों को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए जहा एक तरफ सीधे किसानो से
संवाद कर उन्हें योजना की जानकारी दी जा रही है वही प्रगतिशील उद्यानिकी
फसलों से लाभांवित हो रहे कृषकों की फसलों का अन्य किसानो को भ्रमण कराया
जा रहा है। विदिशा वायपास रोड पर कृषक मिथुन कुशवाह की जमीन पर टमाटर और
बैंगन की फसल को हाईवे से आने जाने वाले लोग रूक-रूककर देखते है इसका
मुख्य कारण एक बीघा क्षेत्र मेंं खरबूज की खेती की गई है। जो सड़क के
किनारे विक्रय करने हेतु भी उपलब्ध है। कृषक ने बताया कि उन्हें हर रोज
15 हजार रूपए की आय खरबूजे से हो रही है। क्षेत्र के ग्र्रामीण उद्यान
विस्तार अधिकारी श्री बीएस दांगी के द्वारा समय-समय पर दिए गए मार्गदर्शन
और सुझावों का असर हुआ है कि मिथुन कुशवाह को अब हर रोज नगदी फसलों से आमदनी हो रही है।


संपादक: आदर्श तिवारी