कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जिले में 12 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे जिसमें से दो कंटेनमेंट जोन पांच मई को मुक्त हुए है। गुरूवार सात मई को नौ कंटेनमेंट जोन मुक्त होने का आदेश जारी किया गया है। अब ग्राम कथरी ग्राम पंचायत नगमापिपरिया तहसील व विकासखण्ड बासौदा एक मात्र कंटेनमेंट जोन शेष बचा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन में सर्वे एवं प्रतिदिन फालोअप के आधार पर सभी कंटेनमेंट जोन में 28 दिन तक कोई भी अन्य व्यक्ति संक्रमित चिन्हित नही पाया गया है। जिला स्तरीय आरआर टीम द्वारा जिन नौ कंटेनमेंट जोन को मुक्त करने का निर्णय लिया है। उनमें बासौदा (वार्ड नम्बर 15 एवं वार्ड नम्बर 22), विदिशा शहर में (स्वर्णकार कालोनी, लुंहागीपुरा, मुगलटोला, किले अन्दर, चौपडा) तथा लटेरी अनुविभाग क्षेत्र में (वीरपुर), ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र में (ग्राम झिरनिया) शामिल है।
संपादक: आदर्श तिवारी