कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कराई जा रही जल संरचनाओं के कार्यो का मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। उन्होंने बारिश से पहले छोटी-बड़ी सभी जल संरचनाओं के कार्य पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित ऐजेन्सियों को दिए है।
कलेक्टर डॉ जैन ने जल संरचनाओं के निर्माण कार्यो में प्रवासी मजदूर जो अभी वापिस लौटे है को मनरेगा के तहत मजदूरी कार्य ग्राम में ही मुहैया कराए। कलेक्टर डॉ जैन ने ग्राम पंचायत हांसुआ में खेत तालाब योजना के तहत दो लाख 78 हजार की लागत से कराए जा रहे निर्माण कार्य के अलावा ग्राम पंचायत खरबई, कटसारा में दो लाख 92 हजार की लागत से तालाब का तथा तीन लाख दस हजार की लागत से खेत तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है। कलेक्टर डॉ जैन ने ग्राम भाटनी में पांच लाख की लागत से बनाए जा रहे चेकडेम का तथा ग्राम पठारी हवेली में तीन लाख दस हजार की लागत से बन रहे अर्दन डेम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
संपादक: आदर्श तिवारी