विदिशा:जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के माध्मय से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल के दौरान जिस प्रकार जल संचय रचनाओं का निर्माण अधिक से अधिक कराया जा रहा है ठीक वैसे ही प्रत्येक क्लस्टर में एक-एक फलदार पौधे रोपित करने की कार्ययोजना तैयार की जाए। इस कार्य को पूर्ण गंभीरता से लेने की हिदायत उन्होंने परियोजना अधिकारियों को दी है।
जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने मनरेगा योजना के तहत क्रियान्वित कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही गौशालाओ में पशुओं को जियोटेक कर गौशाला प्रारंभ कराने के भी निर्देश उनके द्वारा संबंधितों को दिए गए है। जिपं सीईओ ने गौशालाओं की नियमित बैठक आयोजित करने, हितग्राहियो को संबंधित क्लस्टर के तहत निर्धारित संरचनाओं, व्यवसाय संचालन के लिए आवश्यकताओं के अनुसार संसाधनो की पूर्ति कराने के निर्देश दिए है।
जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने विकास कार्यो के क्रियान्वयन एजेन्सियों को भी निर्देश दिए है कि वर्षकाल के पूर्व निर्माण कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए इन कार्यो की आरईएस के ईई सहित अन्य स्टाप सतत मानिटरिंग करें। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दयाशंकर सिंह के अलावा समस्त परियोजना अधिकारी मौजूद थे।
संपादक: आदर्श तिवारी