पूर्ण स्वस्थ होकर क्यूरेन्टाइन परिसर से घर की ओर रवाना हुई

विदिशा: कोरोना चिन्हित दो महिलाएं जिनका इलाज श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय क्यूरेन्टाइन परिसर में चिकित्सकों द्वारा किया गया था। पूर्ण स्वस्थ होने के उपरांत मेडीकल स्टाफ ने फूल माला एवं ताली बजाकर खुशी-खुशी उन्हें अपने घर की ओर रवाना किया है।


               पूर्ण स्वस्थ होकर सिरोंज तहसील में ग्राम कजरी मडवासा की श्रीमती गिन्दाबाई और लटेरी के वार्ड क्रमांक दो की श्रीमती सुनीता वंशकार ने पूर्ण स्वस्थ होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए होम क्यूरेन्टाइन परिसर में मुहैया कराई गई सुविधाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर हमारा इलाज हो जाने से पूर्ण स्वस्थ होकर घर की और जा रहे है। उन्होंने शासन ओर मेडिकल चिकित्सा स्टाफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। 


संपादक: आदर्श तिवारी


https://youthvidisha.page/article/53-sempalon-kee-riport-nigetiv-praapt-huee/wSy1ce.html