पेन्ड्रा रोड से वापिस आई लडकियों को घर पहुंचाने के प्रबंध
नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन से माखन सिंह ने विदिशा पहुंचने के बाद सम्पर्क किया और अपनी परिस्थितियों से अवगत कराया। इसी प्रकार जिला प्रशासन के संज्ञान में आने पर डाक्टर पीके मिश्रा के द्वारा समन्वय स्थापित कर सभी लडकियों को उनके पैतृक निवास पहुंचाने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन के द्वारा विदिशा सर्किट हाउस के समीप मिनी बस को रवाना होने से पूर्व सेनेटाईजेशन कराया गया। सभी लड़कियों को मास्क व भोजन के पैकेट प्रदाय किए गए है। इस अवसर पर कुरवाई विधायक श्री हरी सिंह सप्रे ने भी सभी लड़कियो से संवाद स्थापित कर उन्हें आश्वस्त कराया कि उनके साथ किसी भी प्रकार कर फरेब नही होने दिया जाएगा।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने सभी लडकियों से कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को ततसंबंध में मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा ऐसी फर्जी संस्थाओं के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि लॅाक डाउन अवधि के दौरान आज विदिशा पहुंची अनूपपुर से इन्दौर जाने वाली बस में श्रमिकों के साथ सवार छह लड़कियां जो आज विदिशा में उतरी, उन्हें गुना जिले के देवपुरा व बलरामपुर जाना था। ये सभी लडकियां छत्तीसगढ़ राज्य के पेन्ड्रा रोज में संचालित निजी कंपनी ग्लेज ट्रेंडिग इंडिया प्रायवेट लिमिटेड में रोजगार की प्रत्यांक्षा में पहुंची थी। दो माह तक इस कंपनी में काम करने के बाद भी ना तो उन्हें वेतन मिला औरघर जाने की अनुमति भी नही मिल रही थी। ऐसे समय राजकुमारी ने अपने भाई माखन से कैसे भी करके सम्पर्क साधा और अपनी परिस्थितियों से अवगत कराया। भाई माखन और उसका साथी रामबाबू मोटर साइकिल से पेन्ड्रा रोड पहुंच गए कंपनी के परिसर से बड़ी मुश्किल से अपनी दो बहनो के साथ जो चार अन्य जो गुना जिले की ही रहने वाली थी को मुश्किल से निकाला और उन्हें अनूपपुर जिले में ले आए। यहां से इन्दौर जाने वाली बस में प्रशासन के द्वारा सभी छह लडकियों को बिठाया गया था जो आज सभी विदिशा पहुंची थी।
संपादक:आदर्श तिवारी