प्रवासी मजदूरो ने माना विदिशा जैसी सुविधा और कही नही मिली     

राष्ट्रीय लॉक डाउन अवधि के दरम्यिन अन्य राज्यों के जिलो के प्रवासी मजदूर एवं अन्य व्यक्ति जो विदिशा जिले के नेशनल हाइवे सीमा से पार हो रहे है। उनमें से अधिकांश अनायास ही चेकपोस्ट पर रूककर यहां मुहैया कराई जा रही सुविधाओं का लाभ लेने से अपने आपको नही रोक पा रहे है। महाराष्ट्र थाणे से आटो में सवार होकर अपने परिवार को उत्तरप्रदेश के लखनऊ जा रहे श्री सुधीर दुबे का कहना है। इसी प्रकार के विचार अन्य प्रवासी मजदूरो के द्वारा व्यक्त किए गए है।



               विदिशा जिले की सीमावर्ती चेकपोस्ट नाका अग्रवाल एकेडमी स्कूल के पास नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन सहित अन्य समाजसेवी अपने-अपने स्तर से सेवाभावी भावना से खाद्य सामग्री व पेय पदार्थ ग्लासों में प्रवासी मजदूरो को अपने हाथो से वितरित कर रहे है। चेकपोस्ट पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो पाए की मानिटरिंग स्वंय नवागत एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा कर रहे थे। उनके साथ तहसीलदार श्री केके ओझा एवं अन्य स्टाप मौजूद था।


संपादक: आदर्श तिवारी