कोरोना महामारी के चलते जहां डाक्टर, पुलिस, सफाईकर्मी अपनी सेवाएं देने में दिन रात एक कर रहे है ताकि आमजनों के जीवन की रक्षा हो सकें। लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए गुलाबगंज तहसील में राजस्व विभाग के सहयोग को प्रेरणा और मिसाल के रूप में किसानों के द्वारा लिया जा रहा है। तहसील के किसानो को पटवारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा की गई अपील और आग्रह का असर हुआ और किसानो ने ठाना है कि राजस्व विभाग की मदद के लिए सदैव कदम से कदम मिलाएंगे ताकि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोये।
तहसीलदार श्री हेमंत शर्मा के मार्गदर्शी सुझावों पर पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने किसानो की मदद से मूर्तरूप देने का काम किया है। दान सहयोग से प्राप्त होने वाले अनाज को एकत्रित कर जरूरतमंदो के घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। तहसील के ग्रामो में किसानो के द्वारा चार सौ कि्ंवटल गेंहू का दान किया गया है। पांच सौ परिवारो दस-दस किलो आटे के साथ तेल, नमक, साबुन आदि आवश्यक सामग्री के पैकेट व्यापारीबंधुओं के सहयोग से प्राप्त किए गए है। तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1500 परिवारों को अब तक कच्ची खाद्य सामग्री के पैकेट प्रदाय किए जा चुके है। राजस्व विभाग की इस पहल और किसानो, व्यापरियों के सहयोग से जरूरतमंदो को समय पर भोजन की आपूर्ति सुनिश्चित हुई है।
संपादक:आदर्श तिवारी