प्रोत्साहन राशि का भुगतान

कलेक्टर डॉ पंकज जैन की पहल पर सिरोंज तहसील में ग्राम घटवार के कृषक श्री विनोद कुमार रघुवंशी को कृषक समृद्वि योजना की लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण हुई है।


               उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास ने बताया कि कृषक द्वारा अनुबंध पत्रक के माध्यम से 238 कि्ंवटल प्याज भोपाल की कृषि उपज मंडी समिति करोद में वर्ष 2018-19 में विक्रय की गई थी। समिति द्वारा मात्र 23 कि्ंवटल 80 किलोग्राम प्याज की बिक्री होना पोर्टल पर इन्ट्री की गई थी के फलस्वरूप 23.80 कि्ंवटल प्याज की प्रोत्साहन राशि 9520 रूपए का भुगतान कृषक को छह अक्टूबर 2018 में किया जा चुका था।


               कृषक को अपनी बेची गई फसल की पूर्ण मात्रा का भुगतान नही होने की जानकारी उद्यानिकी विभाग के संज्ञान में लाई गई तत्पश्चात उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक द्वारा कृषि उपज मंडी समिति करोद भोपाल को पत्राचार कर कृषक के द्वारा सही विक्रय की गई प्याज की मात्रा का अनुबंध पत्रक एवं भुगतान के द्वारा पुष्टि की गई। तत्पश्चात कृषक द्वारा मंडी में 238 कि्ंवटल प्याज ब्रिकी होना पाया गया और मंडी के पोर्टल पर सही मात्रा की इन्ट्री कराई गई। कलेक्टर डॉ पंकज जैन के संज्ञान में समुचित प्रकरण की जानकारी से अवगत कराया गया।


तत्पश्चात शेष भुगतान हेतु बजट आवंटन की मांग शासन से कलेक्टर के पत्राचार माध्यम से की गई। शासन द्वारा कृषक विनोद कुमार रघुवंशी को लंबित कृषक समृद्वि योजना की प्रोत्साहन राशि 78 हजार 880 रूपए के भुगतान की स्वीकृति पश्चात संबंधित कृषक के बैंक खाते में राशि जमा कराई गई है


संपादक: आदर्श तिवारी