राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन

 मलेरिया विभाग के द्वारा आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में आहूत राष्ट्रीय डेंगू दिवस कार्यक्रम में डेंगू से होने वाले बुखार में शरीर दर्द, रक्त का निकलना व बेहोशी आदि लक्षणो के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है।



               जिला मलेरिया अधिकारी श्री बीएम वरूण ने बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर विदिशा शहरी क्षेत्र पूरनपुरा में डेंगू लार्वा सर्वे कराया गया है। इसी प्रकार के आयोजन खण्ड मुख्यालयों पर सम्पन्न हुए है। ज्ञातव्य हो कि प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया जाता है। इस बार के आयोजन में उपस्थित आमजनों व अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वार डेंगू से बचाव की शपथ दिलाई गई वही डेंगू के लक्षणों पर प्रकाश डाला गया है। कार्यक्रम स्थल पर जिला क्षय अधिकारी डॉ पुनीत महेश्वरी के अलावा मलेरिया कार्यालय के अन्य स्टाप मौजूद थे।


संपादक: आदर्श तिवारी