लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई के द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टरो एवं मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र प्रेषित कर कोविड-19 संदिग्ध, पॉजिटिव व्यक्तियों एवं साधारण रोगियो हेतु लक्षण के आधार पर चिकित्सालयो में भर्ती तथा रेफर किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि कुछ जिलो के द्वारा लक्षणो के आधार पर निर्धारित चिन्हित चिकित्सालयों में कोविड-19 के संदिग्ध,पॉजिटिव व्यक्तियों को भर्ती किया जा रहा है। जिसके कारण गंभीर मरीजो को अल्प समय में डेडिकेटेड कोविड हास्पिटल में गंभीर अवस्था में रेफर किया जाता है।
निम्नांकित लक्षण होने पर कोविड केयर सेन्टर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर में उपचारित हेतु किन लक्षणों के आधार पर रेफर किया जाएगा। तदानुसार बुखार, सूखी खांसी, सांस में तकलीफ, गले में खराश, सरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सर्दी, बलगम वाली खांसी, जी मचलाना एवं उल्टी, ठंड लगना, कपकपी आना, स्वाद और सूखने की शक्ति कम होना, रोगी के हाथ एवं पैरो में झुनझुनी आना, रोगी के हाथ एवं पैरो में सूजन आना, रोगी की जांघो एवं पैरो में मांसपेशियो में सूजना आना, मरीज को अचानक शरीर के किसी स्थान पर दर्द होना, चलने में तकलीफ होना, शरीर के अंगो में लालपन एवं कालापन होना, सीने में दर्द होना, त्वचा में अचानक नीलापन या कालापन होना, कंघो में दर्द होना, हाथ पैरो में कमजोरी आना, सांस लेने में तकलीफ होना उपरोक्त लक्षण अनुसार कोविड-19 संदिग्ध, पॉजिटिव व्यक्तियों तथा साधारण रोगियों को तत्काल कोविड केयर सेन्टर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेन्टर, डेडिकेटेड कोविड हास्पिटल में रैफरल हेतु जारी निर्देशो का पालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
संपादक: आदर्श तिवारी