साढे पांच हजार से अधिक ई-पास जारी

 राष्ट्रीय लॉक डाउन अवधि के दरम्यिन निर्धारित मापदण्डो के अनुपालन में आवेदको को ई-पास जारी किए जा रहे है। विदिशा जिले में अब तक 5516 आवेदकों को ई-पास जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए सहायक नोडल अधिकारी श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि विदिशा जिले में ई पास हेतु कुल 9597 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें से विभिन्न मापदण्डो का पालन नही करने पर 3707 निरस्त हुए है।


संपादक: आदर्श तिवारी