सायलो बेग गमाकर की भण्डारण क्षमता अनुसार समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी का कार्य पूर्णतः की ओर है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते है जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि 18 मई को सायलो बेग पूर्ण रूप से भर जाएगा।
सायलो बेग में संलग्न केन्द्र सेवा सहकारी समिति फरीदपुर केन्द्र एक व दो 18 मई से स्वास्तिक वेयर हाउस गमाकर पर खरीदी कार्य प्रारंभ करेंगे। जबकि शेष खरीदी समिति स्तर पर अपना खरीदी कार्य निर्धारित अवधि तक पूर्ण करेंगे।
संपादक: आदर्श तिवारी