पंजीकृत किसानों को उपार्जन केन्द्रों पर चना, मसूर विक्रय हेतु एसएमएस प्रेषित किए जा रहे है। अब तक छह एसएमएस प्रत्येक उपार्जन केन्द्र के लिए भेजे जा रहे थे जिसमें वृद्वि की गई है तदानुसार अब बीस-बीस एसएमएस प्रत्येक उपार्जन केन्द्र के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को प्रेषित किए जाएंगे।
कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक श्री गर्ग ने एसएमएसधारक कृषकों से आग्रह किया है कि अपनी उपज संबंधित उपार्जन केन्द्र पर लाने पर शासन द्वारा निर्धारित एफएक्यू मापदण्ड अनुसार विक्रय हेतु लाए। एफएक्यू मापदण्ड अनुसार ना होने पर उपार्जन केन्द्रों पर स्वीकार नही की जा सकेगी। जिला प्रबंधक श्री गर्ग ने बताया कि जिले में चना फसल हेतु 34 हजार 700 कृषकों द्वारा तथा मसूर हेतु 10033 कृषकों के द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है। ज्ञातव्य हो कि जिले में अब तक किसी भी कृषक के द्वारा समर्थन मूल्य पर मसूर फसल का विक्रय नही किया गया है। गौरतलब हौ कि शासन द्वारा चना फसल का समर्थन मूल्य प्रति कि्ंवटल 4875 रूपए तथा मसूर फसल प्रति क्विंटल 4800 रूपए घोषित की गई है।
संपादक :आदर्श तिवारी