कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि जिले में गेंहू, चना, मसूर का उपार्जन कार्य जारी है। जिले के पंजीकृत कृषकों द्वारा पंजीकृत रकवे की फसल का ही उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से 26 मई 2020 तक क्रय किया जाना है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने कलेक्टर के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि आवैधानिक उपज के विक्रय पर रोक हेतु जिले की सीमाओं पर अन्य जिलो से आ रहे गेंहू, चना, मसूर के पंजीयन, भण्डारण संबंधी दस्तावेज आदि का आवश्यक परीक्षण किया जाए। यदि परीक्षण उपरांत कृषक, व्यक्ति द्वारा उचित दस्तावेंज प्रस्तुत नही किए जाते है तो तत्काल इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दी जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि 25 मई को ईद-उल-फितर त्यौहार होने के कारण उपार्जन कार्य स्थगित रहेंगे।
संपादक: आदर्श तिवारी