संभावित मरीजो के सर्वे एवं लाइनलिस्टिंग के निर्देश   

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने मरीजो के सर्वे एंव लाइनलिस्टिंग के संबंध में समस्त विकासखण्ड कम्यूनिटी मोबिलाइजर एवं बीईई को दिशा निर्देश जारी किए है। तदानुसार कोविड-19 के अंतर्गत जिले में परिदृश्य को ध्यानगत रखते हुए ग्राम वार्ड स्तर पर घर-घर सर्वे कर बीमारी की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु क्षेत्र में उल्टी, दस्त, सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, गले में दर्द, टीव्ही, कैंसर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, श्वसन संबंधी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों एवं विगत 15 दिवस में ग्राम वार्ड में हुई मृत्यु कारण सहित की नामजद जानकारी की सूची तैयार कर आशा, आशा सहयोगियो के माध्यम से विकासखण्ड कार्यालय में बीसीएम द्वारा जानकारियों संग्रहित कर सायं चार बजे तक जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर, एएसओ को भिजवाना सुनिश्चित करें।


संपादक: आदर्श तिवारी