स्पेशल ट्रेन से मजदूर पहुंचेगे शुक्रवार को विदिशा    

कलेक्टर द्वारा रेल्वे स्टेशन का जायजा


कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन विदिशा जिले के प्रवासी मजदूर जो आंध्रप्रदेश हैदराबाद में रह गए है और वे विदिशा आना चाहते है वे सभी स्पेशल ट्रेन से आज शाम को हैदराबाद से रवाना होंगे और शुक्रवार आठ मई को विदिशा आएंगे।


               कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने आज संयुक्त रूप से विदिशा रेल्वे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरो के आगमन अवसर पर किए जाने वाले प्रबंधो का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल, एसडीएम श्री संजय जैन के अलावा रेल्वे के अन्य अधिकारी साथ मौजूद थे।


संपादक: आदर्श तिवारी