स्टील सायलो की भण्डारण क्षमता पूर्ण हुई

पांच समितियों की खरीदी वेयर हाउसो में, शेष समिति स्थल पर 


कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्र्र स्टील सायलो (गेंहूखेडी) की भण्डारण क्षमता अनुसार खरीदी कार्य पूर्ण हो जाने के कारण स्टील सायलो से संलग्न समितियों की खरीदी स्थान में नौ मई से परिवर्तन किया गया है।
    ज्ञातव्य हो कि स्टील सायलो गेंहू उपार्जन केन्द्र से कुल 18 समिति संवंद्व थी जिनमें से पांच समितियो के गेंहू का समर्थन मूल्य पर क्रय वेयर हाउस स्थलों पर जबकि शेष अन्य 13 समितियों के पंजीकृत किसान जो समर्थन मूल्य पर विक्रय से शेष रह गए है के गेंहू खरीदी का कार्य संबंधित समिति स्थल पर किया जाएगा।
    शनिवार नौ मई से जिन समितियों की खरीदी स्थल में परिवर्तन किया गया है उनमें पीपरहूंठा समिति को मोहित वेयर हाउस से, वन समिति को रूचि वेयर हाउस से, लश्करपुर समिति एवं पैरवारा समिति दोनो को लालजी वेयर हाउस से, हांसुआ समिति को महाकाल वेयर हाउस से संवंद्व किया गया है शेष समस्त समितियां अपने-अपने समिति स्तर के केन्द्र के रूप में कार्य करेगी।


संपादक: आदर्श तिवारी