टेक्निकल एडवायजरी कमेटी में कलेक्टर ने सुझाव दिए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता के प्रति सजग करते हुए सुझावों पर विचार करने और उनका क्रियान्वयन करने हेतु गठित राज्य स्तरीय टेक्निकल एडवायजरी कमेटी के सदस्यों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की।


 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमेटी के सदस्य व विदिशा कलेक्टर डॉ पंकज जैन से भी चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए। ततसंबंध मेंं कलेक्टर द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम, लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन जिन मुद्दो पर छूट दी जा सकें से अवगत कराया। इससे पहले कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा भी अपने बहुमूल्य सुझावों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।


संपादक:आदर्श तिवारी