विदिशा:नटेरन विकासखण्ड में ग्राम रायखेडी के कृषक दीपेन्द्र सिंह जाट ने उद्यानिकी फसलों से लाखो की आमदनी पिछले ढाई महीने में की है। कृषक दीपेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के द्वारा मल्चिंग और ड्रीप फायनेंस की गई थी साथ ही सब्जियों की फसल कैसे लें का कुशल प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया है जिसका अनुसरण और अनुपालन करके तीन लाख रूपए का बैंगन टमाटर तथा एक लाख दस हजार रूपए की ककडी, तरबूज, खरबूज अब तक बेच चुके है।
कृषक श्री दीपेन्द्र जाट के खेत से प्रतिदिन ढाई से तीन कि्ंवटल सब्जी व्यापारी ले जा रहे है। उद्यानिकी फसलों से लाभांवित हुए कृषक के खेतो का गत दिवस उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने भी मौके पर मुआयना किया और कृषक की उपलब्धियों में विभागीय योजनाओं ओर अमले के योगदान से लाभांवित हुए दीपेन्द्र सिंह जाट प्रशंसा करने से नही रूक रहे है।
संपादक:आदर्श तिवारी