समर्थन मूल्य पर जिले में उपार्जन कार्य जारी है उपार्जन कार्यो से अनेकों को रोजगार घर बैठे मिल रहा है। ग्राम करैया के श्री टीकाराम जो मजदूरी करने ईधर जाया करते थे ने बताया कि उपार्जन केन्द्र पर ही हम्माल का काम मिला है जिससे घर परिवारों को छोड़कर अन्य कही रोजगार की तलाश करने की जरूरत नही है।
उपार्जन गाइड लाइन के अनुसार सभी हम्मालो को मास्क प्रदाय किए गए है। वही उनके द्वारा सोशल डिस्टेन्सिग का पालन किया जा रहा है जो किसानो एवं अन्य के लिए प्रेरणा देने का काम कर रहा है। पंजीकृत किसानो को गेंहू पूर्ण ईमानदारी और पारदर्शिता से तुलाई के उपरांत हम्मालो द्वारा वारदानो में भरकर टेगिंक मशीन से सिलाई उपरांत परिवहन हेतु ट्रको में लोडिंग करने का कार्य किया जा रहा है। हम्माल श्री टीकाराम का कहना है कि मजदूरी के लिए अब इधर उधर के भटकाव से मुक्ति मिली है।
संपादक: आदर्श तिवारी