लॉकडाउन अवधि के दौरान सोशल डिस्टेन्सिग का पालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जिले में वालिन्टियर्सो की सेवाएं ली जा रही है। नोडल अधिकारी श्री विवेक शर्मा ने बताया कि स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग के अलावा एनएसएस, एनसीसी, शौर्या दल, जन अभियान परिषद तथा नेहरू युवा केन्द्र के वालिन्यिर्सो के द्वारा सौपे गए दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।वालिन्टियर के कोर्डिनेटर श्री विजय श्रीवास्तव ने बताया कि वालिन्टियर्सो के द्वारा सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराए जाने हेतु लगातार सेवाएं दी जा रही है जिसमें मुख्य रूप से उपार्जन केन्द्रो, बैंको, कियोस्क केन्द्र, उचित मूल्य दुकानो के अलावा रेल्वे स्टेशन पर आने वाली श्रमिक एक्सप्रेस से उतरने वाले मजदूरो की मदद व सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराया गया है।
संपादक: आदर्श तिवारी