अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि उपार्जन कार्यो के लिए आवश्यक वारदानो की आपूर्ति समितियों को कराई गई है जिले को प्राप्त एक हजार गठाने समितियों के द्वारा मांगो के अनुरूप उपलब्ध कराई गई है ताकि समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य वारदानो की अनुपलब्धता के कारण किसी भी प्रकार से प्रभावित ना हो। ज्ञातव्य हो कि जिले में गेंहू उपार्जन का कार्य समर्थन मूल्य पर 26 मई तक किया जाना है।
संपादक: आदर्श तिवारी