विदिशा: 53 सेम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई

विदिशा:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस परिक्षण के 53 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सभी सेम्पल निगेटिव है। आज प्राप्त हुई रिपोर्ट की विकासखण्डवार जानकारी इस प्रकार से है। नटेरन के छह, विदिशा के सात, बासौदा के 15,ग्यारसपुर के आठ, कुरवाई के 14 तथा सिरोंज विकासखण्ड के तीन सेम्पल शामिल है। ज्ञातव्य हो कि सोमवार 25 मई को जिले में एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज चिन्हित नही हुआ है।  


संपादक: आदर्श तिवारी