विदिशा: नेशनल पोर्टल पर प्रदर्शित जानकारी के आधार पर विदिशा जिले के ग्राम चितौरिया में एक ही परिवार के पांच व्यक्ति तथा कुरवाई में टोल प्लाजा के समीप निवासरत एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव चिन्हित हुए है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि सभी मरीजो को चिकित्सा टीम के द्वारा श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला चिकित्सालय में बनाए गए क्यूरेन्टाइन परिसर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि क्यूरेन्टाइन परिसर में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है जबकि पूर्व में 16 मरीज पूर्ण स्वस्थ होने के उपरांत अपने-अपने घर पहुंच चुके है।
संपादक: आदर्श तिवारी