विदिशा: आरआर टीम के द्वारा अनुमोदित दो कंटेनमेंट जोन को पांच मई से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कंटेनमेंट जोन से मुक्त कराने के प्राप्त द्वय प्रस्ताव तदानुसार सिरोंज नगरपालिका क्षेत्र में किरी मोहल्ला वार्ड नम्बर 15 में कोविड सेम्पल में श्री इमरान हुसैन पिता श्री सलाउद्दीन हुसैन निवासी ग्राम मेज थाना असम पांच अपै्रल को पॉजिटिव पाए जाने से आरआरटी के निर्णय अनुसार कंटेनमेंट जोन सिरोंज का उक्त एरिया घोषित किया गया था।
अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सर्वे तथा प्रतिदिन फालोअप के आधार पर कंटेनमेंट जोन में 28 दिन तक कोई भी अन्य व्यक्ति संक्रमित चिन्हित नही पाया गया है। इस कारण से जिला स्तरीय आरआर टीम द्वारा कंटेनमेंट सिरोंज नम्बर 1 को पांच मई से मुक्त से करने का निर्णय लिया गया है।
विदिशा शहर के अंतर्गत भगत सिंह कालोनी को भी कंटेनमेंट जोन नम्बर 11 घोषित किया गया था। अर्वन नोडल अधिकारी के द्वारा आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई थी। टीम द्वारा चार सर्वे किए गए। मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा मृतक श्री अभिषेक के परिवारजनों को हाई रिस्क मानते हुए चार सेम्पल लेकर परीक्षण हेतु भोपाल प्रेषित किए गए थे जिनकी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर आरआर टीम द्वारा कंटेनमेंट जोन भगत सिंह कॉलोनी विदिशा नम्बर 11 को पांच मई 2020 से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
संपादक :आदर्श तिवारी