आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन किन-किन विषयों पर छूट दी जाए के परिपेक्ष्य में गठित आपदा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने शुक्रवार को चर्चा की।कलेक्टर चेम्बर में हुई इस बैठक में कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा के अलावा श्री रूद्रप्रताप सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
विधायकगणो एवं अन्य के द्वारा दिए गए सुझावो पर शीघ्र ही निर्णय लेने से आश्वस्त कराते हुए कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि जैसे ही भारत सरकार से गाईड लाइन प्राप्त होगी तदानुसार विदिशा जिले में आंशिक छूटों के प्रावधानो को क्रियान्वित किया जाएगा।
संपादक:आदर्श तिवारी