विदिशा: लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप सिरवानी ने भारत शासन के वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देशो का हवाला देते हुए बताया कि विदिशा जिले में महिला जनधन खातो में तृतीय किश्त के रूप में पांच सौ रूपए जमा किए जा रहे है इसकी शुरूआत पांच जून शुक्रवार से होने जा रही है। महिला पीएमजेडीबाय खातो से रूपए निकालने के लिए भीड़ ना लगे इसके लिए अलग-अलग दिनों में अलग-अलग खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से रूपयों का वितरण किया जाएगा।
खाते के अंतिम अंक के हिसाब से हितग्राही राशि का आहरण कर सकते है। लीड़ बैंक आफीसर श्री सिरवानी ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा है कि बैंको की शाखाओं में भीड़ नियंत्रित हो तथा अधिक से अधिक हितग्राही राशि का आहरण कियोस्क, बीसी पाइंट या सीएसपी के द्वारा करें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों, शाखा प्रबंधको को निर्देश दिए है कि कियोस्क संचालक गांव में जाकर ग्राम पंचायत स्तर पर राशि का वितरण करें ताकि वृद्व महिलाएं गर्मी व मौसम से होने वाली परेशानियों से बच सकें।
विदिशा जिले में महिला जनधन खातो में तृतीय किश्त के भुगतान हेतु तिथिवार खाता संख्या के अंतिम अंक आधार पर किया जाएगा। तदानुसार पांच जून को शून्य और एक अंक वाले अंतिम खातेधारकों को इसी प्रकार छह जून को दो और तीन अंको के खाताधारकों को, आठ जून को चार और पांच अंतिम अंक वालो को, नौ जून को छह व सात अंक वालो को जबकि दस जून को ऐसे खाताधारक जिनके अंतिम अंक आठ और नौ है को जनधन खाते की तृतीय किश्त राशि पांच सौ रूपए का भुगतान किया जाएगा।
लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप सिरवानी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, जनपदों के सीईओ को पत्र प्रेषित कर शाखाओं में सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराने में सहयोगप्रद करने का आव्हान किया है। उन्होंने खाताधारको से अपील की है कि अपने खाते के अंतिम अंक आधार अनुसार निर्धारित तिथि को ही राशि आहरण करने हेतु संबंधित बैंक में पहुंचे या कियोस्क के माध्यम से आपको आपके गांव में ही प्रदाय की जाएगी।