ठेला व्यवसायियों का हर तीसरे दिन स्क्रीनिंग करने के निर्देश     

 


               कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज मंगलवार को अनुविभागीय स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिग में निर्देश दिए है कि ठेला (खाद्य पदार्थो का व्यवसाय करने वाले) व्यवसायियों के साथ-साथ रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्मो पर खाद्य पदार्थ विक्रेताओं का हर तीसरे दिन स्क्रीनिंग की जाए। उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग और मास्क की प्रतिबंधता को रेखांकित करते हुए कहा कि पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।


               कलेक्टर डॉ जैन ने सर्वे टीम के माध्यम से सघन सर्वे कार्य क्षेत्रों में कराने पर बल दिया है। उन्होंने सार्थक एप के नये वर्जन अनुसार जानकारियां दर्ज कराने के कार्यो में संबंधित निपुण हो इसके लिए आयोजित प्रशिक्षण में शामिल हो और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करें। उन्होंने आरोग्य सेतु एप फीवर क्लीनिक में आने वाले सभी मरीजो की जानकारी दर्ज कराने के निर्देश दिए है। इससे पहले जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने फीवर क्लीनिक के संचालन हेतु निर्धारित मापदण्ड तथा कोई व्यक्ति कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके निकटतम पत्र सर्वे के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशो के अनुसार कार्य करें। उन्होंने बताया कि जिस दिन सेम्पल लिया गया है उसके दो दिन पूर्व संबंधित व्यक्ति किन-किन से मिला है अर्थात निकट सम्पर्क सूची संधारित की जाए। उसमें कम से कम दस से 15 व्यक्ति की सूची तैयार की जाए। इसी प्रकार रिपोर्ट आने के दो दिन पहले किन-किन से मिला है कि सूची तैयार की जाए। उन्होंने ट्रेकिंक करने के लिए निर्धारित एप, सर्वे टीम, हाइरिस्क क्षेत्र में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया।


               कलेक्टर डॉ जैन ने समस्त एसडीएमों से उपार्जन कार्यो के संबंध में भी जानकारियां प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने राजस्व कार्यो तथा शासन के नवीन दिशा निर्देशो के अनुरूप त्वरित संपादित किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा की है। एनआईसी के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री तन्मय वर्मा, श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल मौजूद थे।