विदिशा: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन के द्वारा आंशिक छूट संबंधी आदेश पुनः जारी किया गया है जिसके अनुसार विदिषा जिले में रात्रि नौ बजे से प्रातः पांच बजे तक कर्फ्यू घोषित किया गया है उक्त अवधि में चिकित्सीय कार्य को छोडकर जनमानस का अकारण घर से निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा प्रातः सात बजे से रात्रि आठ बजे तक फल-संब्जी का विक्रय किया जावेगा। किंतु सब्जी मंडी से फुटकर फल एवं सब्जी का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सब्जी एवं फल का विक्रय चलित ठेले के माध्यम से किया जा सकेगा।
दूध डेयरी, चाय-नाष्ते की दुकाने, हेयर सैलून प्रातः 07.00 बजे से तथा दवा दुकाने प्रातः 09.00 बजे से और शेष समस्त दुकाने/व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे के मध्य खोले जा सकेगे। यह यहॉ स्पष्ट किया जाता है, कि रात्रि 08.00 बजे तक समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद हो जाना चाहिए। रेस्टोरेंट तथा भोजनालय पूर्व अनुसार पूर्णतः बंद रहेगे, किंतु उनकी किचन संचालित होती रहेगी जिसके माध्यम से वे होम टिफिन/पार्सल सेवाये (घर पहुंच सेवा) प्रदान कर सकेगे।
शैक्षाणिक, प्रषिक्षण, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, शॉपिग मॉल, व्यायामषाला, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार और ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, पूर्णतः बंद रहेगे। स्टेडियम/धार्मिक स्थल/उपासना स्थल आम जनमानस के लिये बंद रहेगे तथा धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, एकेडमिक, संस्कृतिक समारोह/कार्यक्रम का आयोजन एवं भीड का जमावडा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
संबंधित दुकान संचालक अपनी-अपनी सामग्री का विक्रय, दुकान की सीमा में रखकर ही करेगे तथा रोड/रास्ता पर अतिक्रमण नही करेगे। यदि प्रतिष्ठान संचालक चाहे, तो उक्त सामग्री की वह होम डिलेवरी भी कर सकेगा। साथ ही दुकान संचालक/क्रेता को सोषल डिस्टेनषिंग का पालन करना तथा मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा, उल्लंघन की दषा में दुकान को 07 दिवस की अवधि की लिए सील किया जावेगा।
आदेश सर्वसाधारण को संबोधित है और चूंकि वर्तमान मे मेरे समक्ष ऐसी परिस्थितियॉ नही है और न ही यह संभव है इस आदेष की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति को दी जाये । अतः यह आदेष एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है। इस आदेष का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्व भादवि की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही संपादित की जावेगी। यह आदेष दो जून से आगामी आदेष पर्यन्त तक प्रभावषील होगा।
संपादक:आदर्श तिवारी