प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदाय होने वाले खाद्यान्न वितरण के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जून माह का खाद्यान्न 31 जुलाई तक वितरित किया जाएगा। जून माह के लिए प्रति सदस्य पांच किलोग्राम के मान से चावल तथा एक किलो प्रति परिवार के मान से तुअर दाल का वितरण सतत रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से किया जा रहा है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती साहू ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पात्र ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का जून माह का चावल व तुअर दाल प्राप्त नही की है वे तत्काल शासकीय उचित मूल्य दुकान से अपनी सामग्री 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें।