पांच हजार रूपए की मदिरा जप्त

   कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के क्रय विक्रय और परिवहन पर सतत नजर रखकर धरपकड़ की कार्यवाही जारी है।
    जिला आबकारी अधिकारी श्री डीएन त्रिवेदी ने बताया कि जिले में दबिश देने और सूचनाएं प्राप्ति के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढोके को जबावदेंही सौंपी गई है।



    सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढोके ने बताया कि शनिवार को विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा तीन स्थलों पर दविश देकर बाजार मूल्य पांच हजार रूपए की मदिरा जप्त कर संबंधितों के खिलाफ आबकारी अधिनियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्व किए गए है। श्री ढोके ने बताया कि आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री सुनील चौहान, आरक्षक श्री राहुल राठौर, श्री प्रमोद धुव्रे के द्वारा ग्राम भाटनी में नाकाबंदी कर आरोपी सुधीर कुचबंदिया निवासी शेरपुरा विदिशा तथा परसराम कुचबंदिया निवासी ग्यारसपुर से अवैध रूप में क्रमशः 26 एवं 24 कुल 50 देशी मसाला मदिरा के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।


संपादक: आदर्श तिवारी