पचास स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए

विदिशा: अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय के कोविड केयर सेन्टर में उपचारित कोरोना वायरस कोविड 19 के आज पचास मरीज पूर्ण स्वस्थ हुए है जिन्हें डिस्चार्ज कर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
    श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे ने बताया कि आज हुए पचास डिस्चार्ज मरीजो में रायसेन जिले की बरेली उपजेल के चालीस कैदी भी शामिल है। उप जेल के कुल 41 बंदी इलाज हेतु कोविड केयर सेन्टर में भर्ती हुए थे जिसमें से एक बंदी को पूर्व में ही भोपाल रेफर किया गया है इस प्रकार शेष चालीस बंदी आज पूर्ण स्वस्थ होने के उपरांत बरेली उप जेल के लिए रवाना किए गए है। कोविड केयर सेन्टर में शेष 64 मरीजों का उपचार वर्तमान में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।


संपादक: आदर्श तिवारी