फरार वारंटियों की सूचनाकर्ताओं को पुरस्कार की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के द्वारा फरार स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने या सूचना देने वालो को नगद इनाम देने की उद्घोषणा की है। सूचनाकर्ता चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
    न्यायालयों द्वारा जिले के विभिन्न थानो के 379 स्थायी वारंट जारी किए गए है वारंटियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जा रहे है किन्तु उनका कोई पता नही चल पा रहा है अतः ऐसे स्थायी वारंटियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद कराने वाले को नगद इनाम राशि देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है।
    पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न थानो में दर्ज अपराधों के फरार 379 वारंटियों की सूचनाओं के लिए पृथक-पृथक इनाम की उद्घोषणा की गई है जिसमें सर्वाधिक दस हजार रूपए और न्यूनतम एक हजार रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी



    पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची अनुसार 379 फरार वारंटियों में से सर्वाधिक विदिशा कोतवाली थाना के 65, विदिशा सिविल लाइन थाना के 46, विदिशा अजाक थाना के चार, करारिया थाना के दस, हैदरगढ़ थाना के तीन, ग्यारसपुर थाना के सात, बासौदा शहर थाना के 44, बासौदा देहात थाना के 35, गुलाबगंज थाना के 35, त्योंदा थाना के आठ, नटेरन थाना के 13, सिरोंज थाना के 14, मुगलसराय थाना के तीन, दीपनाखेडा थाना के तीन, कुरवाई थाना के 14, पठारी थाना के पांच, पथरिया थाना के 12, लटेरी थाना के आठ, मुरवास थाना के चार, आनंदपुर थाना के नौ, शमशाबाद थाना के तीस, तथा उनारसीकलां थाना में दर्ज अपराधों के छह फरार वारंटियों की सूचनाकर्ता अथवा गिरफ्तारी में मदद कराने वालो को नगद इनाम की राशि देने की घोषणा की है।


संपादक: आदर्श तिवारी