आकांक्षी जिलो के कार्यो की समीक्षा व्हीसी से

भारत सरकार वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग के अधिकारियों द्वारा आज आकांक्षी जिलो में गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के कार्यो की समीक्षा व्हीसी के माध्यम से की गई है।
    मध्यप्रदेश के आकांक्षी जिले, विदिशा, खण्डवा, बडवानी एवं छतरपुर में क्रियान्वित कार्यो के संबंध में सीधे संवाद किया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने जिले में नीति आयोग के पैरामीटर पर क्रियान्वयन कराने  हेतु विभागो के माध्यम से संपादित होने वाले कार्यो की जानकारी दी खासकर आकांक्षी जिले में स्वरोजगारमूलक योजनाओं के वित्त पोषण हेतु बैंकर्स से समन्वय स्थापित कर गठित समूह एवं व्यक्तियों को रोजगारपरख योजना से जोड़ना है इसके लिए किए गए वित्तीय प्रबंधनो की जानकारी दी है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने बताया कि विदिशा जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के ग्रामों में दो-दो शिविर आयेजित किए जा रहे है जिले की ग्राम पंचायतों को 48 क्लस्टर में विभक्त किया गया है। भ्रमण के प्रथम दिवस योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें रोजगारमुखी हो के प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है।
    एनआईसी के व्हीसी कक्ष में लीड़ बैंक आफीसर श्री भगवान सिंह बघेल, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री पीके मिश्रा, एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार के अलावा अन्य बैंकर्स प्रतिनिधि मौजूद थे।