जागरूकता संदेशो की चहुंओर चहक

कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के संदेशो से आमजनों को अवगत कराने, साथ ही सहयोग से सुरक्षा अभियान के उद्वेश्यों की पूर्ति के लिए जिले में किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से दिए जाने वाले संदेशो की चहुंओर चर्चा है।
    कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जागरूकता संदेशो के प्रसारण में नवाचार के दिए गए निर्देशो के अनुपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा वालिटियर्सो द्वारा ग्रास रूट पर पहुंचकर कोरोना के बचाव के लिए आवश्यक संसाधनो, सामग्री, उपयोगिता इत्यादि की जानकारी सहज सरल भाषा में दी जा रही है वही चित्रकला, गायन व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से संदेश प्रसारित किए जा रहे है।
    महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले द्वारा सहयोग से सुरक्षा अभियान के तहत जनसमुदायों को शपथ दिलाकर मास्क का उपयोग करने, समय अंतराल में हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी के संदेश से अवगत कराते हुए आमजनों से पालन करने की अपील की जा रही है।