कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में कंटेनमेंट जोन की निगरानी हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा सघन भ्रमण कर आठ व्यक्तियों को जोन में उल्लंधन की श्रेणी में पाया जाने पर उन्हें एसएटीआई के हॉस्टल में बनाए गए संस्थागत कोरोन्टाइन सेन्टर में भर्ती कराने का कार्य पूरा किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री मेहताब सिंह रावत एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने गुरूवार 20 अगस्त को विदिशा शहर के अंतर्गत कंटेनमेंट एरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ व्यतियों को उल्लंघन करते पाए जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई है।
श्री रावत ने बताया कि उल्लघंनकर्ताओं में से तलैया मोहल्ला कंटेनमेंट एरिया के चार तथा शेष तोपपुरा कंटेनमेंट क्षेत्र के चार व्यक्तियों को उल्लंघन करते पाए जाने पर उन्हें पुलिस की मदद से संस्थागत कोरोन्टाइन सेन्टर में भर्ती कराया गया है और सभी कंटेनमेंट जोनो में इस बात का संदेश प्रसारित किया गया है कि जारी गाइड लाइन का पालन करें। किसी भी प्रकार से कंटेनमेंट जोनो का उल्लंघन ना करें।
उल्लंघन करने वाले आठ को संस्थागत कोरोन्टाइन सेन्टर में भर्ती कराया