विदिशा : सात फरार आरोपियों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित

  


विदिशा: पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने जिले के पुलिस थानो में दर्ज अपराध प्रकरणो के फरार सात आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद कराने वालो को क्रमशः दस-दस हजार रूपए का नगद इनाम देने की उद्घोषणा जारी की है।

    पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा के द्वारा जारी उद्घोषणा अनुसार थाना बासौदा शहर में दर्ज अपराध क्रमांक 384/19 का फरार आरोपी जाकिर खां और दीप शाह पर दस-दस हजार रूपए इसी प्रकार विदिशा कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 403/19 का फरार आरोपी दौलत सिंह अहिरवार निवासी ललितपुर उत्तरप्रदेश, दीपनाखेडा थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 139/19 का फरार आरोपी सगीर खां पिता जमील अहमद निवासी ग्राम अहमदाबाद, खिल्ली थाना दीपनाखेडा तथा अपराध क्रमांक 27/20 का फरार आरोपी सुखराम पिता सुन्दरलाल मालवीय उम्र 28 साल निवासी गंजबासौदा थाना सिरोंज में दर्ज अपराध क्रमांक 213/20 का फरार आरोपी अजबिंसह कुशवाह निवासी रीझन थाना लटेरी, देहात थाना बासौदा में दर्ज अपराध क्रमांक 78/18 का फरार आरोपी शोभाराम अहिरवार निवासी करोद तथा थाना गुलाबगंज में दर्ज अपराध क्रमांक 17/15 का फरार आरोपी राहुल जाटव पिता संतोष अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्यारसपुर सहित पूर्व उल्लेखित प्रत्येक पर क्रमशः दस-दस हजार रूपए की नगद इनाम की उद्घोषणा की गई है।
संपादक : आदर्श तिवारी