तेवडा रहित फसल लेने की अपील का कृषको द्वारा अनुपालन

 



 एपीसी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशो के अनुपालन में विदिशा जिले के कृषको को अवगत कराने का कार्य कृषि विभाग के अधिकारियों एवं ग्राम स्तरीय अमलो के द्वारा मूर्तरूप दिया जा रहा है खासकर तेवडारहित चने का उत्पादन फसल लेने के लिए की गई अपील का किसानो के द्वारा पालन किया जा रहा है।

    जिले में तेवडा का उत्पादन ना लेने से अवगत कराने के लिए विशेष ग्रामसभाओ के आयोजन की तैयारियां की जा रही है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चौकसे ने बताया कि किसानो को खासकर जिनके द्वारा चने की फसल ली जा रही है उन्हें तेवडा ना मिले के प्रबंध कैसे सुनिश्चित करें से अवगत कराते हुए तेवडा के पौधो को समूल नष्ट कराने की पहल की जा रही है। विभाग के अमले द्वारा दी गई जानकारी का अनुपालन करते हुए लटेरी तहसील में ग्राम चांदबड के कृषक श्री वंशीलाल अहिरवार, नटेरन विकासखण्ड में तोफाखेडी ग्राम के हृदयमोहन मीणा, बासौदा विकासखण्ड में ग्राम फरीदपुर के कृषक श्री नरेन्द्र रघुवंशी तथा लटेरी विकासखण्ड में ग्राम परवरिया के कृषक श्री नारायण प्रसाद शर्मा की चना फसल में तेवडा के पौधे अंकुरित होकर बडे होने की जानकारी प्राप्त होने पर विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारी कृषको के खेतो में पहुंचकर तेवडा की निदाई, गुडाई व उखाड़कर नष्ट कराने का कार्य अपनी उपस्थिति में कराया गया है।
    शासन द्वारा इस वर्ष तेवडा मिक्स चना के उपार्जन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है कि जानकारी किसानो को हर स्तर पर दी जा रही है ताकि समर्थन मूल्य पर चना फसल विक्रय के दौरान गतवर्ष की भांति इस वर्ष समस्याओं से जूझना ना पडें।
संपादक: आदर्श तिवारी