विदिशा : यातायात नियमो का पालन करने की अपील

विदिशा : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमो की जानकारी व पालन करने की अपील विभिन्न स्तरो पर वाहन चालको से की जा रही है साथ ही आमजनो में जागरूकता के लिए सडक सुरक्षा नियमों से भी अवगत कराया जा रहा है।

    जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने आज विवेकानंद चौराहे पर वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी वही दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट की अनिवार्यत से अवगत कराया है। इस दौरान वाहनो के निरीक्षण संबंधी कार्य भी सम्पादित किया गया है।

    जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि वाहनो की चैकिंग के दौरान 68 दो वाहन चालको को रोककर उनके घरो से हेलमेट मंगवाकर अथवा खरीद कर पहनाया गया है। उन्हें हमेशा वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने की समझाईंश दी गई है। ततपश्चात् ही गंतव्य की ओर उन्हें रवाना किया गया है। इस दौरान 15 दो पहिया वाहन चालको के द्वारा हेलमट ना लाने पर उनके विरूद्व चालानी कार्यवाही कर तीन हजार 750 रूपए की राशि वसूली की गई है।

संपादक : आदर्श तिवारी