एमपी में सरकार ने अब दो दिन लॉकडाउन का फैसला किया है। शनिवार और रविवार को सभी शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन रहेगा। नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी।
हाइलाइट्स:
- एमपी के शहरी क्षेत्रों में अब शनिवार और रविवार को रहेगा लॉकडाउन
- सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया फैसला
- छिंदवाड़ा में आज से सात दिन के लिए लॉकडाउन लागू
- मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
- भोपाल
एमपी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज ने बड़ा फैसला लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने सुबह में राज्य के सभी बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उसके बाद यह फैसला लिया है कि प्रदेश में दो दिनों का लॉकडाउन लगाया जाएगा। प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में अब दो दिन लॉकडाउन रहेगा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। यह लॉकडाउन शहरी क्षेत्रों में रहेगा। लॉकडाउन के दौरान भी वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा। सीएम हाउस में शिवराज ने इसे लेकर प्रदेश के वरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। - इससे पहले शिवराज सिंह ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा की थी। उसके बाद उन्होंने निर्णय लिया था कि प्रदेश में सभी सरकारी दफ्तर सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे। साथ ही उनकी टाइमिंग भी तय की है।
प्राइवेट अस्पतालों में इलाज पर सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना मरीजों को राहत की उम्मीद, नौ टेस्ट के रेट तय इसके साथ ही छिंदवाड़ा में सात दिन के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। शिवराज ने कहा है कि हम पूरी तरह से लॉकडाउन की तरफ नहीं जाएंगे। संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, उसे उठाए जाएंगे। सीएम मास्क पहनने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वह मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। शाम पांच बजे सीएम शिवराज पूरे प्रदेश के सांसद और विधायकों से वर्चुअल संवाद करेंगे। - https://www.aninews.in/news/national/general-news/shivraj-singh-chouhan-announces-weekend-lockdown-in-urban-areas-of-mp20210408134543/
- नियम व शर्तें
- लॉकडाउन के दौरान सभी बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे
- लोग शुक्रवार को ही जरूरी सामानों की व्यवस्था कर लें
- शहरों में सिर्फ अस्पताल और मेडिकल हॉल खुले रहेंगे
- उद्योग-धंधे खुले रहेंगे, लोग आई कार्ड दिखाकर ऑफिस जा सकते हैं
- बिना मास्क के पकड़े जाने पर ओपन जेल में रखा जाएगा
- नियम तोड़ने वाले प्रतिष्ठानों पर शख्त कार्रवाई की जाएगी
- ज्यादा दिन के लॉकडाउन वाले जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा
- कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी
- होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मॉनिटरिंग की जाएगी
- संपादक : आदर्श तिवारी