विदिशा: जनता कर्फ्यु 22 तक

 मास्क का उपयोग नही करने वालो से अब दौ सौ रूपए जुर्माना वसूला जाएगा



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोविड 19 संक्रमण के विस्तार को रोकने के संबंध में दिए गए निर्देशो के अनुपालन में आज से ही जिले में कार्यवाही शुरू हो गई है।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मुख्यमंत्री जी के निर्देशो से अनुविभाग स्तर तक अवगत कराने हेतु खण्ड स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त वीडियो कांफ्रेसिंग आयोजित कर उन सबको आवश्यक दिशा निर्देशो के    क्रियान्वयन हेतु किए जाने वाले प्रबंधो से अवगत कराते हुए कार्यवाही अविलम्ब शुरू करने के निर्देश दिए है।
   कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि विदिशा जिले में भी 22 अप्रैल तक जनता कर्फ्यु प्रभावशील रहेगा। उन्होंने आमजनों को स्वयमेव जनता कर्फ्यु का पालन करने की अभिप्रेरणा देने हेतु निकायो एवं ग्राम पंचायतों सहित अन्य स्तर तक संदेश प्रसारित करने के निर्देश संबंधितों को दिए है।



    कलेक्टर डॉ जैन ने अनुविभाग स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर समिति के पदाधिकारियों को भी 22 अप्रैल तक जनता कर्फ्यु प्रभावशील करने की बिन्दुओं से अवगत कराएं। कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि जनता कर्फ्यु में भी पूर्वानुसार छूट रहेगी। उन्होंने 12 अप्रैल को जारी आदेश की प्रति का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं कोरोना वांलिटियर्स अभियान के अंतर्गत पंजीकृत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से संबंधित स्वंयसेवकों को जनता कर्फ्यु की मंशा से प्रशिक्षित किया जा चुका है। ऐेसे सभी वांलिटियर्सो का सहयोग उक्त अवधि में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
    कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी निकायो, ग्राम पंचायतों में मास्क पहनने की अनिवार्यतः की गई है यदि किसी व्यक्ति के द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही के साथ-साथ अब सौ की जगह दो सौ रूपए की वसूली की जाएगी। इसके लिए रोगी कल्याण समिति के रसीद कट्टा भी सभी अनुविभाग स्तर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
    कलेक्टर डॉ जैन ने समस्त एसडीएमो के साथ-साथ अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 22 अप्रैल तक जनता कर्फ्यु की मंशा से संबंधित क्षेत्रों के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं मीडियाकर्मियों को बैठक आयोजन स्थलों पर अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें ताकि पूर्व उल्लेखितों के द्वारा प्रदाय सहयोग से अवगत हो सकें।
    पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने कहा कि प्रत्येक थाना स्तर पर आज ही शांति समिति की बैठक आयोजित कर समिति के सदस्यों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सहयोगप्रद करने का आव्हान करे साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेन्सिग के लिए निर्धारित मापदण्डो का अनिवार्य रूप से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।




    पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि अब प्रत्येक अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले पुलिस थानो के प्रभारियों को भी जुर्माना राशि वसूलने के लिए रोगी कल्याण समिति के कट्टे प्रदाय किए गए है। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए जुर्माना उतना महत्व नही है जितना की मास्क और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराया जाना। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक होने पर ही घर के बाहर निकले। घर में स्वंय रहें और अन्य को रहने के लिए अभिप्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की इस द्वितीय लहर के बचाव उपायो का अनुपालन करना हम सबको अतिआवश्यक है। उन्होंने आमजनों से आग्रह किया है कि स्वयं सुरक्षित रहें। घर परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित रखें और ऐसी ही प्रेरणा समाज के अन्य सभी को दें ताकि 22 अप्रैल तक जनता कर्फ्यु की निहित बिन्दुओं की प्राप्ति शत प्रतिशत विदिशा जिले में संभव हों।
    एनआईसी के व्हीसी कक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी के अलावा नायब तहसीलदार सर्वश्री प्रमोद उइके, श्रीमती पारूल जैन, श्रीमती रितु मुद्गल के अलावा अन्य अधिकारी तथा एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार मौजूद रहें। 

संपादक : आदर्श तिवारी