कोरोना संक्रमितो के इलाज हेतु किए जाने वाले प्रबंधो का आज पुनः कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जायजा लिया गया

  अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में कोरोना संक्रमितो के इलाज हेतु किए जाने वाले प्रबंधो का आज पुनः कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जायजा लिया गया है। मेडीकल कॉलेज के द्वितीय तल में विंग ए, बी,सी में किए गए बिस्तरो के साथ-साथ आक्सीजन सहित अन्य प्रबंधो के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति से अवगत होने हेतु कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा स्वंय आज दोपहर में भ्रमण किया गया है।


    कलेक्टर के भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डॉ केएस अहिरवार तथा व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह सहित अन्य विभागो के तथा मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकगण साथ मौजूद रहें।
    कलेक्टर डॉ जैन ने प्रत्येक विंग में कम से कम तीस बिस्तरो की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु पूर्व में निर्देश दिए गए थे के परिपालन में अब तक हुई कार्यवाही का कलेक्टर द्वारा स्वंय अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बिस्तरा पर आक्सीजन की पाइप लाइन है अतः आवश्यकता पड़ने पर संबंधित मरीज के लिए आक्सीजन की सप्लाई त्वरित क्रियान्वित हो इसके लिए समय-समय पर आक्सीजन सप्लाई के प्रबंधो का प्रयोग अनिवार्यतः सम्पादित करें।
    कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा प्रत्येक विंग के वार्डो में पलंग,गददा के अलावा मरीजो के लिए आवश्यक अन्य सामग्री की आपूर्ति के प्रबंधो का भी उनके द्वारा जायजा लिया गया है।