कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बासौदा, सिरोंज व लटेरी के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि पूर्व वर्षानुसार इस वर्ष भी अब कोविड केयर सेन्टर संचालित कराने के प्रबंध दो दिवस में पूरे किए जाए।
कलेक्टर डॉ जैन ने बासौदा एवं सिरोंज के जन चिकित्सालयों में तथा लटेरी में पॉलिटेक्निक कॉलेज में कोविड केयर संचालन हेतु तमाम प्रबंध अविलम्ब पूर्ति कराने के निर्देश दिए है।कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि तीनो कोविड केयर सेन्टरों में पचास-पचास बिस्तरों की व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाए। इसके अलावा कोविड केयर सेन्टर में आवश्यक अन्य प्रबंधो के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि जिले के सभी खण्ड स्तरीय चिकित्सालयों में आक्सीजन कंसेप्ट मशीन उपलब्ध कराई गई है। जिससे दो से पांच मिनिट में आक्सीजन का टेंक फुल हो जाया करेगा। अतः कोरोना संक्रमित ऐसे मरीज जिन्हें आक्सीजन की आवश्यकता है तो अविलम्ब पूर्ति कराना सुनिश्चित करें साथ ही हर रोज कोविड केयर सेन्टर की अद्यतन प्रगति निर्धारित फार्मेट में सीएमएचओ कार्यालय में उपलब्ध कराएं।