कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण के कार्यो में जन अभियान परिषद के मै कोरोना वांलिटियर्स के द्वारा टीकाकरण हेतु आने वाले 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य कर पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। उनके द्वारा बकायदा टीकाकरण कराने आने वाले व्यक्तियों को पंजीयन काउंटर तक ले जाने के उपरांत टीकाकरण कक्ष में बैठाने के उपरांत टीकाकरण कार्य हो जाने के बाद उन्हें बकायदा आधा घंटा विश्राम के लिए निर्धारित चिन्हित स्थान पर बिठाया जा रहा है साथ ही बीच-बीच में उनके द्वारा संवाद कर टीकाकरण के उपरांत किसी भी प्रकार की परेशानी तो नही हो रही है इत्यादि की जानकारियां प्राप्त कर टीकाकरण करने वाले नर्सो को अवगत करा रहे है।
जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि जन अभियान परिषद के मै कोरोना वांलिटियर्सो के द्वारा स्वयंसेवको को जोडकर जन जागरूकता अभियान का संचालन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ किया जा रहा है। विदिशा शहर के टीकाकरण स्थल पर आज दस वांलिटियर्सो ने अपनी निःशुल्क सेवाएं देकर मानव कल्याण के कार्यो को आगे बढाया है।विभाग की समन्वयक श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि मै कोरोना वांलिटियर्सो के द्वारा आज जिन क्षेत्रों में कार्यो का सम्पादन किया गया है उनमें मेडीकल कॉलेज विदिशा में मनीष और आदित्य राजोरिया, जिला चिकित्सालय में तीन वांलिटियर्स क्रमशः हेमंत किरार, नितिन राय, मोहित किरार ने जबकि पुरानी जिला चिकित्सालय (सिटी हास्पिटल) में संजीव जैन के द्वारा, महेश्वरी धर्मशाला में आयुष चौबे, चन्द्रेश, महाराणा प्रताप कॉलेज में अभिषेक यादव के द्वारा तथा श्रीराम लीला परिसर विदिशा के टीकाकरण केन्द्र पर मै कोरोना वांलिटियर्स मुकेश तिवारी के द्वारा कार्यो का सम्पादन किया गया है।
मै कोरोना वांलिटियर्स अभियान के तहत वैक्सीनेशन स्वंयसेवको, चिकित्सा सुविधा स्वंयसेवक, मास्क जागरूकता स्वंयसेवक, मोहल्ला टोली संगठन स्वंयसेवक के लिए सीएम हेल्पलाइन 181 पर पंजीयन कार्य जारी है।