कन्या छात्रावासों में कोविड केयर सेन्टर बनाने के निर्देश

 कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज अनुविभाग स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग में समीक्षा के दौरान विदिशा एसडीएम को निर्देश दिए है विवेकानंद चौराहे के समीप स्थित विभिन्न विभागो की कन्या छात्रावासों का उपयोग कोविड केयर सेन्टर के रूप में किया जाएगा। उन्होंने सभी छात्रावासों में पर्याप्त संख्या में पलंग बिस्तरा सहित अन्य के प्रबंध सुनिश्तिच किए जाएं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर उक्त छात्रावासों में रह रहे मरीजो को अविलम्ब इलाज हेतु मेडीकल कॉलेज पहुंचाया जा सकें।