विदिशा: कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि विदिशा जिले की मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सा स्थलों पर ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।
कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि प्रशासन कटिबद्ध है कि आक्सीजन की कमी कहीं भी जिले में नही होने दी जाएगी। खासकर शासकीय अस्पतालों में।
कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि जिले में मरीजो के लिए आक्सीजन की किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए अब बैकअप स्टॉक के प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। गौरतलब हो कि गत रात्रि में मेडीकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी होने की सूचना कलेक्टर के संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने स्वंय पूरी रात्रि में मौजूद रहकर निगरानी की।
कलेक्टर के प्रयासो से रात्रि में ही आक्सीजन का टैंकर विदिशा पहुंचा जिसे मेडीकल कॉलेज में स्थित आक्सीजन टेंक में भरने की कार्यवाही कलेक्टर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई है। इस दौरान मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
संपादक : आदर्श तिवारी